तेज बारिश के बाद जलमग्न हुई सड़कें:-देखे विडियो

Social
Spread the love

तनवीर/अमरीश

चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक, रेल पुलिया के नीचे भरा कई फीट पानी

जलभराव के लिए पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने शहरी विकास मंत्री के ठहराया जिम्मेदार

हरिद्वार, 7 जुलाई। दोपहर बाद हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बरसात के बाद चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक के समीप रेल पुलिया के नीचे जलजमाव होने पर गाड़ियां पानी में फंस गयी। पानी में फंस कर बंद हुई कई गाड़ियों को क्रेन के जरिए निकालना पड़ा। हर साल बरसात में जलभराव की समस्या झेल रहे चंद्राचार्य चौक व भगतसिंह चौक इलाके में मंगलवार की दोपहर बाद हुई तेज बारिश के बाद कई फीट पानी भर गया। भेल, ज्वालापुर, रोशनबाद को जाने वाले प्रमुख मार्ग पर बरसाती पानी भरने से लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भगत सिंह चौक के समीप रेल पुलिया के नीचे हुए जलभराव के बीच से निकलने के चक्कर में कई गाड़ियां बरसाती पानी में फंसकर बंद हो गयी। चंद्राचार्य चौक पर भी दो से तीन फीट पानी भरने से घंटों तक आवागमन पूरी ठप्प रहा। जलभराव की सूचना पर पहुंचे मेयर पति अशोक शर्मा ने लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर शहरी विकास मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया।

अशोक शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड के अलग राज्य के रूप में वजूद में आने के बाद से ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार के विधायक चले आ रहे हैं। चंद्राचार्य चौक व आसपास के इलाकों में प्रतिवर्ष बरसाती पानी जमा होने का आज तक कोई समाधान विधायक नहीं करा पाए हैं। जलभराव होने से हर साल व्यापारियों व आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। शहर के लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान सुनील कड़च्छ, सुमित भाटिया, मनोज जाटव सहित कई कांगे्रस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *