भाजपा पार्षदों ने की रोड़ कटिंग की जांच की मांग

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 18 अगस्त।  भाजपा पार्षद दल व कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल व जिला महामंत्री विकास तिवारी एवम तीनों मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप तथा जिओ कंपनी द्वारा बिना अनुमति की जा रही रोड कटिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन किया। सुनील अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जियो कंपनी द्वारा अनुमति से अधिक की जा रही रोड़ कटिंग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। चैदह सौ मीटर की अनुमति के विपरीत जियो ने पूरे शहर की सड़कें खोद दी हैं।

इस पर मेयर व मेयर पति चुप्पी साधे हुए हैं। शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डेंगू की रोकथाम करने में भी मेयर पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। निगम क्षेत्र में शामिल किए गए जगजीतपुर, गुरुकुल, सीतापुर नया गांव, सुभाष नगर तथा पांडेवाली क्षेत्र का बुरा हाल है। सभी इलाकों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नियमित रूप से सफाई नहीं होने से मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। जिससे संक्रामक रोग पनप रहे हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्रमचारी उत्तरी हरिद्वार में डेंगू को लेकर लगातार चिंता जता रहे हैं।

प्रदर्शन करने वालों में पार्षद परमिंदर गिल, नितिन माना, शुभम मैंदोला, प्रशांत सैनी, राधेकृष्ण, निशा नोडियाल, सपना शर्मा, सुनील पांडे, हितेश चैधरी, प्रीत कमल,  दीपक टण्डन, कामिनी सडाना, किशन बजाज, मंत्री प्रतिनिधि अनिल पुरी, सुभाष सैनी आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *