भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला आयोजित

Haridwar News
Spread the love

अमित शर्मा


भारत के समग्र विकास हेतु साथ मिलकर काम करना होगा- तरुण शर्मा
हरिद्वार, 4 जून। देश बदल रहा है। आज की परिस्थितियों के अनुरूप समग्र विकास के लिए सभी को मिल कर कार्य करने की अवश्यकता है। जिसमें भारत विकास परिषद एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। भारत विकास परिषद एनसीआर- 1 के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.तरुण शर्मा ने भारत विकास परिषद उत्तराखंड प्रांत (पश्चिम) द्वारा सिडकुल स्थित होटल में आयोजित एक दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद की देश भर में 1500 सौ से अधिक शाखाएं हैं।

भारत विकास परिषद की शुरुआत 1963 में दिल्ली में हुई थी और दूसरी शाखा देव भूमि उत्तराखंड में देहरादून में स्थापित की गई। समाज के प्रबुद्ध एवम् सम्पन्न लोगों को जोड़ना परिषद का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यदि संस्कार नहीं है तो आपको समर्थवान नहीं कहा जा सकता। समाज के काम आ रहा व्यक्ति ही सम्पन्नता का धोतक है। राष्ट्रीय सचिव पर्यावरणविद डा.नितिन दालभ ने कहा कि संस्कार और सेवा पर फोकस करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की अवश्यकता है। कार्यशाला में क्षेत्रीय सचिव वित्त प्रवीण गर्ग ने बताया कि शाखाओ में किस प्रकार से वित्तीय अनुशासन व प्रबंधन स्थापित किया जाना आवश्यक है।

क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरद चन्द्र ने कहा कि भारत विकास परिषद पांच सूत्रीय संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण भाव को लेकर आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय सचिव विनीत सिंघल, प्रमोद सिंघल ने भी विचार व्यक्त किए। महिला एवम बाल विकास विभाग प्रमुख योगेश वशिष्ठ ने महिलाओ की समस्याओ के साथ ही बाल विकास पर जोर देते हुए कहा कि आज भी महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए बहुत अधिक काम करने की जरूरत है। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए परिषद कई तरह के प्रोग्राम चला रही है।

प्रांतीय अध्यक्ष बृजप्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा प्रांत विकास रत्न वाला प्रांत हैं और आज की कार्यशाला में पूरे प्रांत की विभिन्न शाखाओं से 105से अधिक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंहल ने कार्यशाला का संचालन करते हुए परिषद द्वारा अब तक संचालित किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और आगामी कार्यकर्मो की रुप रेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज, डा.रविंदर कपूर, योगेश सिंहल, प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, प्रांतीय संगठन मंत्री ललित पांडेय, प्रांतीय वित्त सचिव रोहित कोचग्वे, प्रांतीय उपाध्यक्ष वैध एमआर शर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी बीना सिंह, अरुणा चावला, पंचपुरी शाखा अध्यक्ष कुशलपाल सिंह चैहान, संजीव लांभा, लाल सिंह, जेके मंडोला, आरपी श्रीवास्तव, डीके शर्मा, कल्पना सैनी, प्रीति अग्रवाल, प्रवीण सबरवाल, हरिकृष्ण आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *