शिवडेल स्कूल भेल में किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


रक्तदान है महादान-स्वामी शरदपुरी
हरिद्वार, 4 जून। भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। बल्कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाने के काम आता है। इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम किया जाता है।स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। 30 से भी अधिक बार रक्तदान करने वाली स्कूल की अध्यापिका तनिमा दास गुप्ता ने लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।

शिविर में शोभित गुप्ता, एकता पुंडीर, सुधीर कुमार, समीर सक्सेना, राजेश कुमार, भवानी शंकर, अनु जैन, शाहवर अली, शशिकान्त सैनी, अमरजीत सिंह, अंकित कुमार, रमन गोयल, सुरेन्द्र स्वरूप, इंदुलता, किशोर कुमार, अमित चौधरी, अमित कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार, कमल सिंह रावत, संजय अत्री, संजीव कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश गोयल, श्रीराम वर्मा, रामेंद्र गुप्ता, अनूप कुमार, रोहित कुमार मीणा, गौरव शर्मा, कविता, रवि कुमार, शशि आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रिंसिपल अरविंद बंसल, अनूप कुमार, शाहवर अली ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मां गंगा ब्लड सेंटर जगजीतपुर व ब्लड बैंक प्रभारी एनएस नेगी, संदीप गोस्वामी, अभिषेक चैधरी, अमन आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *