बीइंग भगीरथ की टीम ने चलाया गंगा स्वच्छता सफाई अभियान

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 01 मार्च। बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के स्वयंसेवियों ने कनखल दरिद्र भंजन मंदिर के सामने गंगा की डाउन स्ट्रीम में सफाई अभियान चलाया। गंगा के तल में भरी गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता संदेश दिया। टीम के युवा सदस्यों ने गंगा में बह रहे कूड़े करकट को एकत्र किया। बीइंग भगीरथ की रूचिता उपाध्याय ने कहा कि महाकुंभ मेला नजदीक है। गंगा के जल में वेस्ट सामग्री, फूल, पुराने कपड़े, पूजा सामग्री, पॉलीथीन पन्नियां, खाने की वस्तुएं ना फेंके। गंगा जल को निर्मल स्वच्छ बनाए रखने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। महाकुंभ मेला लाखों कराड़ों हिन्दुओं की आस्था का पर्व है। महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सभी को अपना योगदान गंगा स्वच्छता से ही देना चाहिए। हितेश चौहान ने कहा लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि गंगा के जल को निर्मल बनाए रखें। पंकज त्यागी व इंद्रपाल सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेले में कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान टीम गंगा तल व आसपास के घाटों को सुन्दर बनाने में भरपूर सहयो प्रदान कर रही है। धर्मनगरी में गंगा किनारे क्षेत्रों को साफ सुंदर बनाने में टीम की जितनी भी सराहना की जाए कम है। महाकुंभ मेले तक धर्मनगरी को साफ स्वच्छ व हरा-भरा बनाने का यह अभियान अवश्य ही रंग लायेगा। इस अवसर पर संदीप खन्ना, अभिनव, नमन, दिव्यांशु, मधु भाटिया, भूपेश पांडेय, राहुल गुप्ता, जनक सहगल, चेतना भाटिया, अमन धिमान, देवेश, सचिन गांधी, हर्षद शर्मा, दीपक मोर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *