राज्यवासियों को भूमाफियाओं से सुरक्षा प्रदान करे पुलिस-तोष जैन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कारोबारी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकद्मा
हरिद्वार, 23 अगस्त। उपनगरी कनखल के कारोबारी तोष कुमार जैन के घर में घुसकर हथियार बंद बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी देने के मामले में कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि उत्तरी हरिद्वार की बेशकीमती जमीन को कब्जाने के लिए आरोपी यूपी के बदमाशों की मदद ले रहे हैं। जबकि कारोबारी की ओर से सौदा पहले ही निरस्त कर दिया गया था। बावजूद इसके आरोपी लगातार जमीन अपने नाम करने का दवाब बना रहे हैं।

कांग्रेसी नेता स्व. पारस कुमार जैन के पुत्र तोष कुमार जैन ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कनखल थाने में शिकायत देकर बताया था कि उनकी भूपतवाला स्थित जमीन का सौदा सुभाष गुप्ता निवासी बेहट व उनके जानकार यशपाल तोमर निवासी बागपत से वर्ष 2008 में हुआ था। 80 लाख रुपये उनको दिए गए थे। बीच में सौदा शेष रकम न दे पाने के कारण निरस्त हो गया था। बयाने के तौर पर ली गयी रकम को तोष कुमार जैन ने वापस कर दिया था।

बावजूद इसके शुक्रवार को कारोबारी के तोष जैन के कनखल स्थित घर पर कुछ बदमाश लेकर आने की बात कही और जमीन उनके नाम न करने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तोष जैन ने कहा कि प्रदेश मे भूमाफियाओं का जाल सा बन रहा है। लोगो को डरा धमका कर जमीने कब्जाने का काम किया जा रहा है। बाहरी राज्यों से आ रहें ंभूमाफियाओं व असमाजिक तत्वों पर नकेल लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बेशकीमती जमीनों पर अवैध रूप से नजर रखने वाले भूमाफियाओं को चिन्हित किया जाना चाहिए। पुलिस उच्चाधिकारियों को स्वयं मामले का संज्ञान लेते हुए राज्यवासियों को भूमाफियाओं से सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *