भूमिगत गैस पाईप लाईन से हरिद्वार वासियों को मिलेगी सस्ती, सुलभ व सुरक्षित गैस की आपूर्ति : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका
क्षेत्रीय पार्षद ने किया मुखिया गली में नारियल फोड़कर गैस पाईप लाईन कनेक्शन का शुभारम्भ
हरिद्वार, 16 अक्टूबर। भूमिगत गैस पाईप लाईन से हरिद्वार वासियों को सस्ती, सुलभ व सुरक्षित गैस की आपूर्ति निर्बाध रूप से प्राप्त होगी। जहां इससे समय की बचत होगी वहीं कम दाम पर गैस प्राप्त हो सकेगी। यह विचार क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मुखिया गली में गैस पाईप लाईन कनेक्शन का नारियल फोड़कर शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कांग्रेेस के शासन में दोगुने दामों पर सिलेंडर ब्लैक में उपलब्ध होता था व गैस एजेंसियों पर लम्बी-लम्बी लाईनें लगती थी। भाजपा शासन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्थक पहल करते हुए माफिया राज को खत्म करते हुए समाज के गरीब व वंचित वर्ग को बिना जात-पात का भेदभाव किये उज्ज्वला योजना के माध्यम से निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का काम किया। अब शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयास से आज तीर्थनगरी हरिद्वार में विश्व स्तरीय अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

भूमिगत गैस पाईप लाईन की सौगात देने के लिए हरिद्वार वासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आभारी रहेंगे।
शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से क्षेत्र में निरन्तर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। भूमिगत विद्युत लाईन, भूमिगत गैस पाईप लाईन, फ्लाई ओवर के माध्यम से हाईवे का निर्माण व नालों का निर्माण साबित करता है कि विकास कार्यों को भाजपा ही अंजाम दे सकती है।
मां भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि भूमिगत गैस पाईप लाईन की स्थापना से जहां दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा वहीं हरिद्वार वासियों को गैस की किल्लत व काला बाजारी से मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह रावत, किरणपाल प्रजापति, तेजवन्त धीमान, अम्बूराम प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, पीआरओ मोहित कुमार, हिमांशु शर्मा, राजेन्द्र यादव, मुकेश राणा, सुनील सैनी, बबलू कश्यप, वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, राजीव यादव, युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष भारत नन्दा, रूपेश शर्मा, प्रमोद रावत, संजय पाल, प्रमोद पाल, अमित गुप्ता, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, सोनू शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, गगन यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, नरेश पाल, दिव्यम यादव, सप्तऋषि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रवि चौहान, अर्चित चौहान, संदीप अग्रवाल, अजय वर्मा, राजा ठाकुर, आदर्श पाण्डे, हंसराज आहूजा, आशू आहूजा, विजय पाल समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *