विडियो :-संत निर्मलदास महाराज ने किया गुरू रविदास महाराज मेमोरियल गेट का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 16 अक्टूबर। श्री गुरू रविदास संप्रदाय सोसायटी पंजाब के प्रधान संत निर्मलदास महाराज ने ज्वालापुर पुल जटवाड़ा स्थित श्री गुरू रविदास महाराज मेमोरियल गेट का निरीक्षण कर निर्माण कार्योे का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 2009 में शुरू किया गया गेट निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है।

भव्य रूप से बनाए जा रहे प्रवेश द्वार का निर्माण अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ मेले से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। निर्माण पूर्ण होने पर देश के राष्ट्रपति के हाथों प्रवेश द्वार का लोकार्पण कराया जाएगा। संत निर्मलदास महाराज ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाले महान संत गुरू रविदास ने प्राणी मात्र को सेवा का संदेश दिया। समाज में व्याप्त कुरीतियों व जात पात का भेदभाव दूर करने वाले संत रविदास महाराज एक महान संत थे।

समाज के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी शिक्षाएं व विचार आज भी प्रासंगिक हैं। सभी को उनकी शिक्षाओं को आचरण में ढाल कर आदर्श समाज बनाने में योगदान करना चाहिए। संत निर्मलदास महाराज ने कहा कि कोरोना काल के चलते कुंभ मेले के आयोजन में कुछ विलंब जरूर हुआ है। लेकिन संत महापुरूषों के आशीर्वाद के चलते कुंभ दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा।

नारी शक्ति फाउण्डेशन की बहन संतोष कुमारी ने कहा कि भव्य रूप से तैयार किए जा रहे गुरू रविदास महाराज मेमोरियल गेट का निर्माण अंतिम चरण में है। नगर के प्रवेश द्वार पर बनाया जा रहा संत रविदास मेमोरियल गेट हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को संत रविदास महाराज के उपदेशों व शिक्षाओं के प्रति जागरूक भी करेगा। चेयरमैन संत श्रवणदास महाराज ने कहा कि पूरे देश में संत गुरू रविदास महाराज की शिक्षाओं व उपदेशों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। धर्म व जात पात को दरकिनार सभी को राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *