विडियो :-भूमिगत विद्युत लाईन लोकापर्ण समारोह में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी/अमरीश
बनारस के बाद हरिद्वार बना तारों के जंजाल से मुक्त शहर -मदन कौशिक

हरिद्वार, 31 मार्च। बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार में यूपीसीएल द्वारा डाली गई भूमिगत विधुत लाइन का लोकार्पण किया गया। लगभग 400 करोड़ रुपये के बजट से डाली गई भूमिगत विद्युत लाईन योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत व मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया।

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में यूपीसीएल के निदेशक नीरज खैरवाल, ऊर्जा सचिव राधिका झा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे। इस दौरान ऊर्जा सचिव राधिका झा ने कहा कि देश मे वाराणसी के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है।

जहाँ बिजली की तारों को भूमिगत किया गया है। उन्होंने कहा यह कार्य बेहद कठिन व चुनौतीपूर्ण था। असुविधा के बाजवूद स्थानीय लोगों से मिले सहयोग से कार्य पूरा होने के बाद पावर सप्लाई बेहतर होगी। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और स्थानीय लोगो को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में विद्युत लाईनों को भूमिगत करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जो क्षेत्र बचा है उसके लिए डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

केंद्र सरकार से अप्रूवल मिलने के बाद शेष बचे क्षेत्र में भी योजना के तहत बिजली के तारों को भूमिगत कर दिया जाएगा। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जहां बिजली लाईनों को भूमिगत किया गया है। योजना को लागू करने में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पूरा सहयोग मिला। योजना पूरी होने के बाद लोगों को लटकते तारों से निजात मिलेगी।

उनका प्रयास है कि हरिद्वार के शेष बचे हुए क्षेत्रों में भी बिजली तारों को जल्द भूमिगत किया जाए। इसके लिए वे जल्द ही केंद्र सरकार से बजट जारी करने की मांग करेंगे। इस दौरान रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, मण्डल महामंत्री तरूण नैय्यर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डे आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *