तनवीर
हरिद्वार, 18 नवम्बर। मोटर साईकिल चोरी के मामले में थाना बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी बाईक बरामद की है। बीती 18 अक्तूबर को गोविंदपुर निवासी संजय कुमार ने अहमदपुर ग्रंट से उनकी मोटरसाईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में ई एफआईआर दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने दिलशाद पुत्र रूस्तम को चोरी की गयी बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ललिता चुफाल, अपर उपनिरीक्षक आषाढ़ सिंह व कांस्टेबल दिनेश चैहान शामिल रहे।