आपातकाल की बरसी पर भाजपा कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 मई। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान की अध्यक्षता में 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल काल की बरसी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आपातकाल के भुक्तभोगी रहे रूड़की निवासी डा.चेतन दास सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय विषय पर आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में लोकतंत्र की हत्या करते हुए आपातकाल लगाया और विरोधी दलों के लोगों पर अमानवीय अत्याचार किए।

जिला महामंत्री आदेश सैनी ने रुड़की में अपने परिजनों पर आपातकाल के समय किए गए दुर्व्यवहार और यातनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता संघ के स्वयंसेवक थे। आपातकाल में सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शनों में भाग लेनेद पर उन्हें रात के समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल में उन पर और उनके साथियों पर अत्याचार किए गए। गोष्ठी में रुड़की निवासी डा.चेतन दास सैनी ने बताया कि उस समय हरिद्वार और रुड़की सहारनपुर जिले के अंतर्गत थे। पूरे जिले से बारह सौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिनमें वे भी शामिल थे। आपातकाल का विरोध करने पर पूरे देश में गिरफ्तारियां की गयी।

भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं से उस समय के आंदोलनकारी रहे लोगों के परिजनों से मिलने का आह्वान किया और कहा कि आपतकाल के विरोध में जिन लोगों ने यातनाएं सही और अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा आदि ने भी विचार प्रकट किए। गोष्ठी में एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान, ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री डा.प्रदीप कुमार, अनिल मिश्रा, योगेश कुमार, आशु चौधरी, नितिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार गोयल, बहरोज आलम, राहुल, समीर, संजीव त्यागी, विकास कुमार, कमल प्रधान, संजय वर्मा सहित विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *