भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया बिहार चुनाव में मिली जीत का जश्न

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 11 नवंबर। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत से उत्साहित भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने महामंत्री ब्रिजेश चैधरी के संयोजन में चंद्राचार्य चैक पर एकत्र होकर आतिशबाजी कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि अनिल पुरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार चुनाव में जीत मिली है। भाजपा लगातार विकास को विजन मानकर विभिन्न राज्यों में विकास के नए आयाम रच रही है।

बिहार में एनडीए की जीत ने जाहिर कर दिया हैं कि महागठबंधन पूरी तरह से फेल हुआ। बिहार की जनता ने भाजपा पार्टी पर अपना विश्वास जताया। उन्होंने बिहार की जनता का भी आभार प्रकट किया। महामंत्री शिवम बंधु ने कहा कि महागठबंधन के द्वारा बिहार की जनता को बहकाने का प्रयास किया गया। लेकिन जनता ने महागठबंधन के सभी प्रयासों को नकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास जताया और एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया।

बिहार में बनी एनडीए की डबल इंजन सरकार विकास के नए आयाम रचेगी। युवाओं को रोजगार तथा केंद्र से संचालित योजनाओं का लाभ बिहारवासियों को मिलेगा। महामंत्री ब्रिजेश चैधरी ने बिहार जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि महागठबंधन को बिहार की जनता ने सिरे से नकार दिया है। बिहार की जनता विकास की पक्षधर है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर कर रहे हैं। कोरोना काल में भी लोगों को राहत देन का काम किया गया है।

युवा नेता दीपक टंडन ने कहा कि बिहार में नीतिश सरकार ने जंगलराज को समाप्त कर अपराधों पर लगाम लगायी है। बिहार की जनता विकास की भाषा अच्छी तरह पहचानती है। महागठबंधन के वायदे पूरी तरह से फेल साबित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर मण्डल कोषाध्यक्ष निशा पुण्डीर, सुभाष सैनी, प्रदीप मेहता, गौरव वर्मा, राहुल शर्मा, गौरव कौशिक, दिनेश वर्मा, विशाल खैरवाल, अवनीश जिंदल, सिद्धार्थ कौशिक, पंकज गुप्ता, विजयंत चैधरी, बसंत अरोड़ा, गुलफाम पीरजी, गरूण भारद्वाज, खलीक सलमानी, पंकज चैधरी, डा.अमन गुप्ता, लोकेश गिरी, पार्थ दुबे, पीयूष अग्रवाल, नवीन कुमार, पुनीत धीर, आयुष पंडित, समीर वैद्य, शिवम चैहान, शुभम पाल आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *