भाजपा ने किया लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 फरवरी। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने लाभार्थी संपर्क अभियान का विवरण एवं उद्देश्यों को लेकर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना है। कार्यक्रम के तहत 25 लाख कार्यकर्ता मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों के 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों से देश भर में संपर्क करेंगे।

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में 110000 से अधिक लाभार्थियों से संपर्क कर लाभार्थियों का डाटा अपडेट किया जाएगा। जिसमें घर घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करना, पत्रक देना और गेट पर स्टीकर लगाना व लाभार्थी के मोबाइल से मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल करना है। लाभार्थी के फोटो एवं उसके अनुभव के वीडियो सोशल मीडिया, नमो एप, सरल ऐप पर अपलोड करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को इस अभियान को प्रदेश इकाई द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार तीन दिन में पूरा करना है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से सभी प्रतिभागी कार्यकर्ताओं को लाभार्थी संपर्क अभियान में अपना पूर्ण निष्ठा के साथ योगदान करना है।

संपर्क अभियान में कार्य को बूथ स्तर तक दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप पूरा करना है। अभियान के अंतर्गत मंडल स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन 24 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है। मंडल में प्रशिक्षण देने वाले कार्यकर्ता एवं आईटी के एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। बूथ स्तर पर संपर्क करने वाले कार्यकर्ता को एक बूथ पर 20 से 30 लाभार्थियों से संपर्क करना है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र संयोजक जयपाल सिंह चैहान ने कहा सभी को मिलकर गए संपर्क अभियान को सफल बनाना है तथा हरिद्वार लोकसभा को सर्वाधिक मतों से जीतने का काम करना है।

कार्यशाला में दायित्वधारी श्यामवीर सैनी, लोकसभा क्षेत्र के सह प्रभारी आदित्य चैहान, हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, कार्यक्रम की सहसंयोजक अनु कक्कड़ व नलिन भट्ट, लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास, जिला संयोजक मोहित वर्मा, अमन त्यागी एवं पुष्पा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चैधरी, लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, कार्यक्रम के मंडल संयोजक एवं सहसंयोजक सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *