भाजपा पार्षद दल ने बोर्ड अधिवेशन से पूर्व उठायी प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की हो नियमित व्यवस्था : अनिरूद्ध भाटी
हरिद्वार, 03 जून। उत्तरी हरिद्वार के वार्डों में कासा ग्रीन कम्पनी के हटने के पश्चात डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था प्रभावित हुई है जिसके विरोध में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व पार्षद सुनीता शर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने मेयर अनिता शर्मा से प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण करने की मांग की।
बोर्ड अधिवेशन से पूर्व आक्रोशित भाजपा पार्षदों को सम्बोधित करते हुए अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि चारधाम यात्रा सीजन प्रारम्भ हो चुका है।

तीर्थनगरी हरिद्वार में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पधार रहे हैं। विशेषकर उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का धार्मिक संस्थाएं, आश्रम, धर्मशाला व होटल होने के चलते ज्यादा दवाब रहता है। कासा ग्रीन कम्पनी के हटने के पश्चात उत्तरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था प्रभावित हुई है। स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों की सुविधार्थ समूचे नगर निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर फॉगिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए आवश्यकतानुसार बैटरी रिक्शा तथा छोटा हाथी (सीएनजी) वाहन क्रय किये जाये।

जब तक वाहनांे की खरीद नहीं होती तब तक किराये पर लेकर कूड़ा कलेक्शन कराया जाये। कासा ग्रीन कम्पनी के हटने के पश्चात जिन वार्डों में कासा ग्रीन कम्पनी कार्य करती थी उन वार्डों में अतिरिक्त 5 सफाई कर्मचारी नियुक्त किये जाये।
पार्षद दल के सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाये। तथा वार्डों से प्रतिदिन कूड़ा उठना सुनिश्चित किया जाये।
पार्षद सुनीता शर्मा व विनित जौली ने कहा कि अधिकांश धार्मिक संस्थाए, आश्रम, अखाड़े, होटल, धर्मशालाएं सप्त सरोवर से शिवमूर्ति तक स्थित है। वर्तमान में लाखों तीर्थयात्री व श्रद्धालु यहां निवास कर रहे हैं जिसके चलते कूड़ा का उत्सर्जन भी भारी मात्रा में हो रहा है। ऐसे में अतिरिक्त वाहन व कर्मचारी लगा कर ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुचारू की जा सकती है।
पार्षद अनिल वशिष्ठ व मोनिका सैनी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कम्पनी कार्य नहीं कर रही है उन क्षेत्रों में नगर निगम को अतिरिक्त वाहन लगाकर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था प्रतिदिन बनानी होगी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्षद अनुज सिंह, सुनील पाण्डेय, सपना शर्मा, विवेक उनियाल, मोनिका सैनी, निशा नौडियाल, लोकेश पाल, नितिन शर्मा माणा, आशा सारस्वत, योगेन्द्र सैनी, नेपाल सिंह, नागेन्द्र राणा, विकास कुमार, मनोज परियाला, अन्नू मेहता, हितेश चौधरी, पिंकी चौधरी, सुनीता शर्मा, विमला देवी, ललित रावत, योगेन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र मिश्रा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *