भाजपा प्रदेश प्रभारी ने दिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 3 जनवरी। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हरिद्वार, रानीपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर एवं झबरेड़ा विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनाव के निमित्त कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी गई है। वह अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन संगठन के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से करें।

पार्टी द्वारा दिए जा रहे कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पूरा करें। सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथ को अच्छे मार्जन से जिताने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में भारतीय जनता पार्टी इस बार पिछले सभी मिथक तोड़कर भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। लेकिन ऐसा सोच कर निश्चिंत नहीं होना है। बल्कि बूथ स्तर तक जाकर प्रदेश एवं केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को देनी है और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी अवगत कराना है। बूथ पर रहने वाले लाभार्थियों से भी संपर्क करना है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है और हमारा कार्यकर्ता बूथ पर मजबूती के साथ खड़ा है। अब चुनाव का बिगुल बज चुका है। संगठन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक बूथ स्तर तक करना है तथा बूथ पर छोटी-छोटी बैठक कर प्रदेश तथा केंद्र सरकार की योजनाओं से बूथ के लोगों को अवगत कराना है एवं उनको भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद, अंतोदय के लक्ष्य से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर दिखाई दे रही है।

समय-समय पर हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तराखंड आकर हमें नई ऊर्जा का संचार करने का काम कर रहा है हमें राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशानिर्देशों एवं विचारों को पदाधिकारियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है ताकि हम इस बार 60 पार के नारे को चरितार्थ कर सकें। प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा कि हमें हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है तथा इसके साथ साथ बूथ पर 10 से 15 लोगों की रूम बैठक करनी है।

बैठकों में सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करनी है तथा माह के अंत में होने वाली प्रधानमंत्री के मन की बात को भी बूथ के लोगों के साथ बैठकर सुनना है। तथा कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं आदेश सैनी ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तथा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने आए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, प्रदेश विस्तारक योजना के प्रमुख मनोज पाठक, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, देशपाल रोड, संदीप गोयल, अमन त्यागी ,अंकित आर्य, जिला मंत्री आशु चौधरी, मनोज पवार, योगेश चौधरी, लव शर्मा, राजीव भट्ट, मोहित वर्मा, आशुतोष शर्मा, नरेश धीमान, विमल कुमार, प्रेमचंद शास्त्री, अभिनंदन गुप्ता, तेलू राम प्रधान, आशीष झा, डा.अशोक आर्य, संजय वर्मा, दीपक मिश्रा, अन्नू कक्कड़, रीता चमोली, डा.मधु सिंह, कमला जोशी, वीरेंद्र बोरी, निपेंद्र चौधरी, सुशील रावत, मनोज नायक, प्रमोद शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, चतरसेन, गौरव कपिल, संजीव त्यागी, तरुण नैयर, नागेंद्र राणा, राज सिंह चौधरी, मयंक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *