विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय-महेश प्रताप राणा

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 सितंबर। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी के सदस्य महेश प्रताप राणा ने कहा कि कुछ निजी चैनल भाजपा के पक्ष में आधारहीन तथा वास्तविकता से परे सर्वे दिखाकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। सर्वे में भाजपा को 43 प्रतिशत, कांग्रेस को 33 प्रतिशत तथा आम आदमी पार्टी को 15 प्रतिशत वोट मिलना बताया जा रहा है। जबकि जमीनी सच्चाई इससे एकदम अलग है। प्रैस को जारी बयान में महेश प्रताप राणा ने कहा कि देश की जनता अब सब कुछ जान चुकी है और गुमराह नहीं होने वाली है। भाजपा के पक्ष में हेराफेरी कर सर्वे जारी करना भरोसे को खोने जैसा है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की आर्थिक नीतियां सही होती तो प्रदेश में बेरोजगारी इतना विकराल रूप नहीं लेती। बेरोजगारी का मुद्दा केवल राज्य का ही नहीं बल्कि पूरे देश का है। पर्वतीय क्षेत्र के लोग पलायन से इसलिए ग्रसित है कि वहां जीवन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। बेरोजगारी की वजह से पर्वतीय क्षेत्र से युवाओं पैतृक संपत्ति को छोड़कर मैदानों की तरफ भागना पड़ रहा है। महेश प्रताप राणा ने यह भी कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए कांग्रेस वृहद स्तर से व्यापक एवं व्यवहारिक नीति बना चुकी है।

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा ने प्रदेश की जनता को संदेश दे दिया है। 21वीं सदी की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पा रही है। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। कुंभ व्यवस्थाओं में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ। महेश प्रताप राणा ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है। पेट्रोल डीजल गैस के दाम एवं खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए नासूर बन गई है। केंद्र की मोदी सरकार पूंजी पतियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। कांग्रेस पार्टी ही देश का विकास कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करें।

कार्यकर्ता ऐसे लोगों से सचेत रहें जो कि भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। महेश प्रताप राणा ने बताया कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर रविवार को शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में विचार विमर्श कर रणनीति तय की जाएगी और जनता के बीच जाकर भाजपा की केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *