बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेन्द्र प्रताप सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 7 मई। बहुजन मुक्ति पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेन्द्र प्रताप सिंह के पहली बार उत्तराखण्ड आने पर बहुजन मुक्ति पार्टी व बामसेफ के आॅफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्राम आन्नेकी में प्रवेंद्र प्रताप सिंह व राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय कुमार मूलनिवासी का भव्य स्वागत किया।

स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अकेले बाबा साहब ने हजारों साल की मनुवादी व्यवस्था की मनुस्मृति को जलाकर समता स्वतंत्रता बंधुत्व के आधार पर संविधान बना कर अधिकार विहीन समाज को संपूर्ण मौलिक अधिकार देकर भारत के मूल निवासियों के शासक बनने का रास्ता प्रशस्त किया।

लेकिन आजादी के 75 साल बाद भर 85 प्रतिशत मूलनिवासी समाज बदतर जीवन जीने पर मजबूर है। इससे मुक्ति के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। प्रवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बहुत ही विडंबना है कि भारत में हर 10 साल बाद जनगणना होती है। लेकिन ओबीसी समाज की आज तक एक बार भी जनगणना नही कराई गई है। वर्तमान में ओबीसी का प्रधानमंत्री होने के बावजूद भी 52 फीसदी ओबीसी समाज अपनी जनगणना कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। परंतु प्रधानमंत्री के कान पर जूं तक नहीं चल रही है।25 मई को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के 10 मुद्दों को लेकर किए जा रहे आंदोलन में पूर्ण समर्थन करेगी।

सभा को नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय मूलनिवासी, भंवर सिंह प्रदेश संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा, पास्टर सुंदर कुमार प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, मोहम्मद नसीर अहमद जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, भानपाल सिंह रवि पूर्व प्रत्याशी बहुजन मुक्ति पार्टी लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार, सतीश ओडवाल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार, श्यामलाल खंतवाल प्रदेश महासचिव बीएमपी, अशोक खैरिया बीएमपी जिलाध्यक्ष पौड़ी, नरेश प्रधान, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार अंकित कुमार, बीरबल, ललिता रानी, बबीता बौद्ध, तारावती, चंद्रमुखी, चंद्रो, पुष्पा, आशीष राजेश बढ़कर, धर्मेंद्र, जगपाल मूलनिवासी, पुरुषोत्तम, रामकुमार, कन्हैया लाल, विनोद कुमार, महीपाल सिह आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *