रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य-बाबा हठयोगी रक्तदान महादान-देवेंद्र शर्मा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 नवम्बर। शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रांट की चिकित्सीय टीम के सहयोग से सिडकुल स्थित होटल में रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान बाबा हठयोगी ने कहा कि रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियां धीरे-धीरे दूर हो रही हैं। लोग स्वैच्छिक रूप से आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज सेवा के उद्देश्य से गठित शिव शक्ति सेवा समिति लगातार समाज के जरूरतमंदों की सेवा में योगदान कर रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज को प्रेरित करना है।

जीवन में किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। रक्तकोष में रक्त की उपलब्धता बनाए रखने के लिए समय समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्त दान करने से किसी के प्राणों की रक्षा की जा सकती है। रक्त दान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। शरीर में नए रक्त का संचार होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के अलावा मलिन बस्ती कालोनियों में स्वास्थ्य शिविर निरंतर चलाए जा रहे हैं।

गरीब, निसहाय निर्धन परिवारों के बालक बालिकाओं की शिक्षा में भी समिति की और निरंतर सहयोग किया जा रहा है। सुयश वालिया ने बताया कि शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर ममता सेंगर, रंजीत टिब्बरवाल, भोला सिंह, पवन अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, आदित्य शर्मा, मुकेश शर्मा, संदीप सिंगला आदि ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *