आॕल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जनवरी। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने आज 121 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें केंद्र शासित सहित 27 राज्यों के उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित युवक एवं महिला विंगों को भी सम्मिलित किया गया है । राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष ,महामंत्री एवं मुख्य सलाहकार के साथ ही सात वरिष्ठ जनों को सलाहकार तथा 10 कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई।
ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रदीप गोपालदास ज्योति के अनुमोदन से जारी कार्यकारिणी सूची प्रेस क्लब हरिद्वार से जारी करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि संस्था का गठन 1984 में हुआ था। तभी से यह संस्था संपूर्ण भारतवर्ष में समाज के लोगों को संगठित कर जनकल्याण के कार्यों का संचालन कर रही है। समाज के निर्धन छात्रों की फीस तथा निर्धन कन्याओं के विवाह के साथ ही संस्था ने कोरोना काल में संपूर्ण भारतवर्ष में जरूरतमंद लोगों की सहायता की ।

संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष में सद्भाव एवं समन्वय की भावना स्थापित करने के लिए दिल्ली में ब्राह्मण भवन एवं हरिद्वार में परशुराम भवन के नाम से धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जहां हमारे फेडरेशन की प्रदेश इकाइयां हैं, वहां प्रत्येक प्रदेश में एक भवन की स्थापना भी कराई जाएगी। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रदीप गोपालदास ज्योति एवं चुनाव अधिकारी डॉ.श्रीभगवान शर्मा, के.सी.दवे एडवोकेट एवं पंकज मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी सूची की प्रतियां भी पत्रकारों को उपलब्ध कराई।

पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित के साथ ही रमेश चंद शर्मा एवं भानूप्रताप कुर्ल इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *