गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 4 सितम्बर। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के संयोजन में ब्राह्मण समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर स्वामी पुण्यानंद गिरी की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पुलिस को शिकायत देने के बावजूद अभी तक स्वामी पुण्यानंद गिरी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पुण्यानंद गिरी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव ही धार्मिक क्रियाकलापों में अपना योगदान देता चला आ रहा है।

कुछ लोग षड़यंत्र के तहत ब्राह्मणों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। किसी भी धर्म के प्रति इस तरह की सोच गलत है। स्वामी पुण्यानंद गिरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे आगे इस तरह की बयानबाजी पर भी रोक लग सके। पंडित गिरीश मिश्रा ने कहा कि लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लेकिन अब तक कथा वाचक की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पुलिस प्रशासन को ब्राह्मण समाज की मांग पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज धर्म संस्कृति को लेकर प्रचार प्रसार करता चला आ रहा है। धार्मिक क्रियाकलापों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देता है। पंडित गिरीश मिश्रा, योगेश भट्ट, सुमित रतूडी, कैलाश जोशी, राजू जोशी, अमरीश बडोनी, भोला जोशी, मुकेश वशिष्ठ, गिरीश जख्मोला, कृष्णानंद पनेरु, रमेश परगाई, धीरज परगाई, भुवन पनेरु, गणेश कोठारी, भरत पोखरियाल, दौलत राम भट्ट, तिलक जोशी आदि बहुत बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *