तनवीर
हरिद्वार, 30 मई। ब्राह्मण त्यागी भूमिहार समाज की ओर से ग्राम सढोली झबरेडा में पंडित नवीन शर्मा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में हरिद्वार, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। पूर्व कैबनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक तथा ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा के सानिध्य तथा श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, राकेश शर्मा, प्रवीण गौतम, अरविन्द शर्मा, नरेश शर्मा, संजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, मांगेराम त्यागी सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए उनके प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आवाहन किया।