विडियो:-बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया मायावती का जन्मदिन

Politics
Spread the love

गौरव रसिक
समाज सेवा को समर्पित है बसपा सुप्रीमो का जीवन-नरेश गौतम
हरिद्वार, 15 जनवरी। बहुजन समाज की सुप्रीमों बहन मायावती का जन्मदिन बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। शिवालिक नगर स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि बहन मायावती त्याग की साक्षात् मिशाल हैं। जिन्होंने समाज के लिये अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। बहन मायावती धरातल पर सर्व समाज के लिये काम करने वाली वास्तविक नेता हैं।

उन्होने कहा कि समाज सेवा के भाव ने बहन मायावती को कम उम्र मे घर छोड़कर राजनीती मे आने के लिये प्रेरित किया। मायावती दृढ निश्चय वाली नेता हैं जो वे सोच लेती हैं उसे पूरा करती हैं। 21 साल की उम्र मे जब उनके पिता द्वारा घर और राजनीती मे से किसी एक को चुनने को कहा तो उन्होंने समाज के लिये घर छोड़कर राजनीती को चुना। प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी शहजाद ने बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बहन मायावती दलितों की ही नहीं अपितु सर्व समाज की नेता हैं।

उन्होने उत्तराखंड के कांग्रेस के एक बड़े नेता के मायावती को भारत रत्न दिये जाने की मांग को दिखावा बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो 40 साल तक अपनी सरकार मे संविधान निर्माता बाबा साहेब तक को भारत रत्न नहीं दिया था। हाजी शहजाद ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों मे बसपा ही किंग मेकर होगी। प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी ने कहा कि राजनीति में सशक्त महिला के रूप में जानी जाने वाली मायावती भारत की शान हैं।

उन्होंने बसपा चीफ को गरीबों, शोषितों, मजलूमों का वास्तविक नेता व रहबर बताते हुए कहा कि आज उनकी बदौलत ही वंचित वर्ग को राजनीती के साथ साथ हर जगह प्रतिनिधित्व मिला है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी सरवत करीम अंसारी ने कहा कि बसपा सुप्रीमों ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान समाज के सभी वर्गो का समान रूप से विकास किया। इस दौरान बसपा नेताओं ने गरीबों को भोजना कराया और कंबल वितरित किये। कार्यक्रम मे एसपी बावरा, रविन्द्र पनियाला, आदित्य ब्रजवाल, इरशाद अली, विजयपाल सिंह, पप्पू पाटिल, दिनेश चैहान, पंकज सैनी, राजदीप मैनवाल, प्रदीप चैधरी, रामकुमार, धर्म सिंह, चरण सिंह बर्मन, रविन्द्र सहगल, राकेश कुमार, विक्की मौर्य, दीवान चंद कमल, अमित वालिया, अश्वनी कुमार, उमेश बर्मन, मोनू राणा, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, खड़क सिंह, डा.शमशाद, संजीत कुमार आदि के सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *