उत्तराखण्ड में बढ रहा सपा का जनाधार-डा.सत्यनारायण सचान

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 12 फरवरी। सपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सत्यनारायण सचान ने कहा कि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी की स्वीकार्यता और जनाधार बढ़ रहा है। पार्टी प्रदेश की 54 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कई सीटों को जीतने की स्थिति में है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा.सचान ने पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया और कहा कि 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया है।

उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो सभी जिलों में सिडकुल की स्थापना कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी से महिलाओं का सम्मान करते हुए हरिद्वार से शिक्षित व समाजसेवी महिला डा.सरिता अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डा.सरिता अग्रवाल की प्रशसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।

डा.सरिता अग्रवाल ने कहा कि वे समाजसेवी हैं और हरिद्वार की जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रही हैं। महिला होने के नाते महिलाओं की समस्याओं को समझती है। यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो महिलाओं की समस्याएं दूर करने का काम करेंगी। इसके अलावा हरिद्वार का समग्र विकास और युवाओं को रोजगार दिलाना उनका मुख्य लक्ष्य होगा। प्रैसवार्ता में चद्रशेखर यादव, मशकूर कुरैशी, डा.राजेंद्र पाराशर, लव दत्ता, श्रवण शंखधर, सुमित तिवारी आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *