मतदाता सूची पर 26 अप्रैल तक आपत्ती दर्ज करा सकेंगी व्यापार मण्डल इकाईयां

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 21 अप्रैल। शहर व्यापार मण्डल चुनाव आयोग की बैठक रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में आयोजित की गयी। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आयोग के सदस्य अरविन्द कुमार एडवोकेट व सुभाषचंद ने बताया कि आयोग द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति एवं निर्वतमान शहर व्यापार मण्डल द्वारा जो मतदाता सूची आयोग को उपलब्ध करायी गयी है।

आयोग द्वारा उसका अवलोकन करने के बाद 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक अंनतिम मतदाता सूची को शहर व्यापार मण्डल की समस्त इकाईयों के अवलोकन के लिए रखा जाएगा। यदि किसी इकाई को किसी नाम पर आपत्ती हो अपनी आपत्ति 26 अप्रैल शाम 4 बजे तक दर्ज करा सकती हैं।

इसके बाद आयी आपत्ती पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और मतदाता सूची को अंतिम रूप प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने और व्यापारी एकता को मजबूत करने में सभी व्यापारी सहयोग करें। बैठक में अवधेश, महाराज कृष्ण सेठ, मनोज सिंघल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *