पवित्र छडी का चंपावत में स्वागत

Haridwar News
Spread the love

श्रवण झा


हरिद्वार। 27 अक्टूबर। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी कुमायूं भ्रमण के दौरान टनकपुर से चंपावत के लिए रवाना हुई। चंपावत पहुंचने पर पवित्र छड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी के संस्थान पहुंची, जहां प्रकाश तिवारी ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और साधु-संतों को जलपान कराया ।इसके बाद पवित्र छड़ी न्याय के देवता गोलज्यू महाराज के मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना के बाद हिंगलाज देवी के मंदिर पूजा अर्चना के लिए ले जायी गयी।

मंदिर के गादीपति श्री महंत अशोक गिरी तथा नागरिकों ने पवित्र छड़ी तथा साधु संतों का स्वागत किया। श्री महंत अशोक गिरी ने गर्भ गृह में ले जाकर पवित्र छड़ी का पूजन किया और यात्रा की सफलता की कामना की। चंपावत से पवित्र छड़ी पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान किया। पिथौरागढ़ पहुंचने पर एशियन स्कूल के संस्थापक महामंडलेश्वर हिमालय पीठाधीश्वर श्री महंत वीरेंद्रानंद गिरि महाराज ने पवित्र छड़ी की अगवानी की।

इस अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार पंकज चंदोला, क्षेष्ठ होटल के स्वामी राम सिंह बिष्ट ,कानूनगो, पटवारी भी मौजूद थे। पवित्र छड़ी ने हर हर महादेव के नारों के साथ नगर की परिक्रमा करते हुए एशियन पब्लिक पहुंची, जहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, जिलाधकारी आशीष शर्मा, भाजपा के महामंत्री रोहित ओझा, गिरीश जोशी ,विहिप के जिला अध्यक्ष जगदीश पांडे ,मुकेश भट्ट ,गोविंद मेहरा के साथ सैकड़ों नागरिकों ,व्यापारियों ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया।

महामंडलेश्वर श्री महंत वीरेंद्रानंद गिरी महाराज ने पवित्र छड़ी के पौराणिक महत्व, उद्देश्य व वर्तमान परिस्थितियों में इसकी उपयोगिता के संदर्भ में बताया कि आद्य जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा लगभग ढाई हजार वर्ष पूर्व पवित्र छड़ी को प्रारंभ किया गया था और इसके माध्यम से विधर्मियों को परास्त करते हुए पूरे आर्यावर्त में सनातन धर्म की स्थापना की।

काल व परिस्थितियों के चलते वर्तमान में शंकराचार्य की यह पवित्र छड़ी राष्ट्र की उन्नति व विकास की कामना के साथ-साथ उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने, प्रदेश से पलायन रोकने, उपेक्षित पौराणिक तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार करने ,सीमावर्ती क्षेत्रों में वर्ग विशेष के लोगों की घुसपैठ रोकने तथा दुर्गम क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा की उच्च स्तरीय व्यवस्था करने के उद्देश्य से पूरे उत्तराखंड में भ्रमण कर रही है ।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा संतो को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । जिला अधिकारी आशीष शर्मा ने पवित्र छड़ी का स्वागत करते हुए कहा हमारे देश की संस्कृति व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए प्रारंभ की गई है। पवित्र छड़ी यात्रा निश्चित रूप से अपने उद्देश्य में सफल होगी और भारत विश्व गुरु कहलायेगा। इस अवसर पर श्री महंत शिवदत्त गिरी, श्री महंत विशंभर भारती, श्री महंत पशुपति गिरी, महंत राज गिरी ,महंत कुश पुरी आदि मौजूद थे। पवित्र छड़ी रात्रि विश्राम के पश्चात गुरुवार को नारायण आश्रम के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *