मोरातारा ज्लैवर्स डकैती का माल खरीदने वाले सुनार से नकदी, मूर्ति व जेवरात बरामद

Crime
Spread the love

अमरीश/राहत अंसारी


हरिद्वार, 20 नवम्बर। बीते जुलाई में शहर के बीची बीच मोरातारा ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती का माल खरीदने वाले बुलन्दशहर यूपी के सुनार प्रदीप कुमार राठौर की निशानदेही पर पुलिस ने 11 लाख रूपए की नकदी, सोने की मूर्ति व जेवरात बरामद किए हैं। गौरतलब है कि बीते जुलाई माह में ताऊ गैंग ने दिनदहाड़े शहर के बीचो बीच शकर आश्रम के समीप स्थित मोरातारा ज्वैलर्स में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, मूर्तियां व नकदी लूट ली थी।

दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना से शहर में सनसनी तथा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। डकैती का माल खरीदने वाले बुलन्दशहर के सुनार प्रदीप कुमार राठौर उर्फ जैकी को भी गिरफ्तार किया गया था। रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में प्रदीप कुमार राठौर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बुलन्दशहर स्थित उसके आवास पर छिपाकर रखी गयी लूटे गए माल को बेचकर प्राप्त नकदी, मूर्ति व जेवरात बरामद किए।

पुलिस टीम मे रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर नैथानी, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, पंकज देवली, नरेंदं्र, रोहित, महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *