तनवीर
हरिद्वार, 27 नवंबर। सड़कों व घाटों का निरीक्षण करने आए अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को शदाणी दरबार में फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के साथ क्षेत्रीय पार्षद अनिल मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था की ओर से संत शदाणी घाट पर कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कराए जाने वाले कार्यो की अनुमति के लिए ज्ञापन भी दिया गया।
शदाणी दरबार की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि संस्था के सेवाभाव से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि अति प्राचीन धार्मिक संस्था शदाणी दरबार सेवा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा करने में शदाणी दरबार का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
शदाणी दरबार के सेवादार अमर शदाणी ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह की कार्यकुशलता व संतों से लगातार कुंभ मेले को लेकर विचार विमर्श किया जाना प्रशसंनीय है। सदैव ही जनहित के कार्यो में अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसह अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। सभी को ऐसे कार्यकुशल अधिकारियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
अमर शदाणी ने कहा कि उनकी कार्यशैली सभी को प्रभावित करती है। जनहित के कार्यो में त्वरित संज्ञान लेना अधिकारी की अच्छी कार्यशैली को दर्शाता है। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नय्यर, अग्रसेन धर्मशाला के संचालक राकेश मिश्रा, ओंकार पाण्डेय, गीता कुटीर के शिवदास दुबे, मुकेश राणा आदि भी मौजूद रहे।