चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर दलित समाज ने जताया कांग्रेस हाईकमान का आभार

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 27 सितंबर। चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर दलित समाज ने बैठक कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का आभार व्यक्त किया है। भेल सेक्टर वन स्थित रविदास मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए सीपी सिंह व तीर्थपाल रवि ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज को सम्मान दिया है।

कांग्रेस शासन में दलित समाज के बाबू जगजीवन राम सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के साथ केंद्र सरकार में मंत्री रहे। कांग्रेस ने मीरा कुमार को लोकसभा अध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया। उत्तराखण्ड में यशपाल आर्य तथा हरियाणा में कुमार शैलजा को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया। विशाल राठौर व अरविन्द चंचल ने कहा कि दलित समाज के चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देकर कांग्रेस ने पूरे दलित समाज का मान बढ़ाया है। कांग्रेस ने हमेशा दलितों का विकास करने साथ उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि दलित समाज सहित सभी वर्गो के हित कांग्रेस मे ही सुरक्षित है। बैठक में पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, जयपाल सिंह, जगपाल सिंह,, मेहर सिंह चीफ साहब, विशाल राठौर अरविंद चंचल नरेश चनियना,, विशाल वालिया, मनोज जाटव, राजेंद्र जाटव,, सुनील कुमार विपिन पेवल,, नितिन तेष्वर,, मनजीत नौटियाल, सुशील बेगोवाल, कुशलपाल राजेंद्र चुटेला, डा.कुंवर पाल, श्यामसुंदर प्रधान, जोगिंदर कुमार, सत्यपाल शास्त्री, रणवीर सिंह,, अमरदीप रोशन, भूपेंद्र कुमार, राजेंद्र भवर, बीपीएस तेजयान आदि शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *