विडियो :-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की, निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सौजन्या ने कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की ट्रेनिंग के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की ट्रेनिंग हो चुकी है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह भी जानकारी दी कि 13 बूथ ऐसे चिह्नित हुये हैं, जहां 1250 से अधिक मतदाता है


सौजन्या ने कोविड-19 का जिक्र करते हुये कहा कि चुनाव में कोविड गाइड लाइन 2022 का अक्षरक्षः पालन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस गाइड लाइन में दिये गये सभी बिन्दुओं की जानकारी प्रत्येक को होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी,2022 तक कोई भी रैली, जनसभा, पद यात्रा, विजय जुलूस, वाहन-बाइक या साईकिल रैली आदि पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। इसके पश्चात आयोग द्वारा स्थिति का आकलन करके आगे निर्णय लिया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आपके पास मैदान, हाल आदि का पूरा डाॅटा होना चाहिये। उन्होंने कहा कि किस मैदान या हाॅल की क्या क्षमता है,

उन्हें मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था अपने खर्चे पर करनी है।
सौजन्या ने बैठक में चुनावी खर्च के सम्बन्ध में बताया कि पहले चुनावी खर्च की सीमा तीस लाख 80 हजार थी, जो अब बढ़कर 40 लाख हो गयी है। उन्होंने कहा कि इसी सीमा के भीतर ही चुनावी खर्च प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किया जाये।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि रैली आदि में भाग लेने के लिये स्टार कम्पेनर को 48 घण्टे पहले मंजूरी लेनी होगी। नामांकन का जिक्र करते हुये उन्होंने का कि नामांकन फार्म आॅन लाइन भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां पर नामांकन होगा, वह कमरा काफी बड़ा होना चाहिये। उन्होंने पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध मेें भी अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकार विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद में चल रही विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी।
समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रस्तावित मतगणना स्थल, शिव डेल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सेक्टर-1 रानीपुर तथा मतदान स्थल ज्वालापुर इण्टर काॅलेज, ज्वालापुर का भी निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, नगर आयुक्त,हरिद्वार दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा, एएसडीएम श्री विजय नाथ शुक्ल, भूमि अध्याप्ति अधिकारी संगीता कनौजिया, उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, पर्यटन अधिकारी एस0सी0 यादव, ए0आर0 कोआपरेटिव राजीव सहित पुलिस, अभिसूचना, प्रशासन आदि के अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *