विडियो:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का


हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की
कांवड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है सरकार-पुष्कर सिंह धामी

हरिद्वार, 30 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओम पुल के समीप आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आए शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर एवं उन्हें सम्मान स्वरूप पटका पहनाकर एवं गंगाजल भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी से नारसन बॉर्डर तक कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होने से कांवड़िए गदगद दिखायी दिए। लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा किए जाने को अपने-अपने मोबाईल कैमरों में कैद किया

सीएम धामी ने कांवड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र स्थान को मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। राज्य सरकार को कांवड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कांवड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। कांवड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, आशु चौधरी, डा.विशाल गर्ग, दीपक टंडन, विक्रम भुल्लर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *