लंपी रोग से पीड़ित गौवंश की सेवा के लिए चलाया एक रोटी एक रूपया अभियान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 सितम्बर। लंपी रोग से पीड़ित गौवंश की सेवा के लिए वैदिक गौशाला टीम ने एक रोटी एक रूपया अभियान की शुरूआत की है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने एक रोटी एक रूपया देकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वैदिक गौशाला ने एक बहुत अच्छे कार्य की शुरुवात की हैं। लंपी जैसी गंभीर बीमारी से गौवंश का बचाव बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश को लावारिस ना छोड़ें बल्कि उनकी सेवा करें।

वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि लंपी रोग भारी संख्या में गौवंश की मौत हो रही हैं। यदि बीमारी की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाए गए तो गौवंश के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। हालांकि सरकारी स्तर पर गौवंश का टीका करण भी चल रहा हैं। इसके साथ गौवंश को आयुर्वेदिक उपचार भी दिया जाना चाहिए। कोतवाली ज्वालापुर से अभियान की शुरूआत करते वैदिक गौशाला टीम ने घासमंडी, अनाज मंडी, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, अंसारी मार्किट, रेल पुलिस चैकी होते हुये ज्वालापुर रेलवे स्टेशन तक लोगों से संपर्क कर सहयोग मांगा।

अभियान में वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, गौ सेवक पंडित सत्यनारायण शर्मा, मोनिक धवन, लक्ष्मी मिश्रा, कुमारी हिना, इदरीश, सचिन बंसल, नितिन कौशिक, रविंद्र धीमान, फैयाज अली, प्रदीप कुमार, मोहन सैनी, सोनू गुप्ता, निमेश गोयल, मुख्य गौसेवक सचिन बंसवाल आदि शामिल रहे। गौसेवक मौनिक धवन ने बताया कि 13 सितंबर को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से चंद्राचार्य चैक, शंकर आश्रम चैक, आर्यनगर चैक, रामनगर व सिंहद्वार क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *