चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने दी स्व.जेपी पाण्डे को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 10 नवंबर। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति द्वारा प्रेम नगर घाट पर स्व.जेपी पांडे की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इसके अलावा 10 नवंबर 1995 को श्रीयंत्र टापू पर शहीद हुए स्व.यशोधर बेंजवाल और स्व.राजेश रावत को भी श्रद्धांजलि देते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान वरिष्ठ राज्य आंदालनकारी कमला ढोंढियाल और भीमसेन रावत के संचालन में हुई श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शमशेर खान ने कहा कि स्वर्गीय जेपी पांडे ने छात्र जीवन से ही संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत किया। राज्य प्राप्ति आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के वाले जेपी पाण्डे से प्रयासों से ही हरिद्वार उत्तराखण्ड का हिस्सा बना।

इसके अलावा भेल श्रमिक यूनियन, होटल एंड रेस्टोरेंट यूनियन ,उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड क्रांति मंच, भ्रष्टाचार उन्मूलन परिषद, कांग्रेस प्रदेश सचिव सहित चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष और संस्थापक रहे जेपी पाण्डे का बीते वर्ष वाहन दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो जाने से सभी राज्य आंदोलनकारियों को अपूरणीय क्षति हुई, जिसकी भरपाई करना बहुत ही कठिन है।

आरएस मनराल, दलबीर पोखरियाल, रमेश ढांेडियाल, आनंद सिंह नेगी, बलबीर सिंह नेगी, आरएस नेगी, शमशेर खान, सतीश जैन, जगमोहन सिंह नेगी, कमला ढोंढियाल, राधा बिष्ट,साधना नवानी, माहेश्वरी देवी, बसंती पटवाल, यशोदा भट्ट, ऊषा भट्ट, रामदत्त नैनवाल, महेश गौड़, लालदीन, कुंवर सिंह बिष्ट आदि ने भी स्व.जेपी पाण्डे को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *