विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद तेजी से प्रगति कर रहा प्रदेश-मुकेश कौशिक

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 9 नवंबर। राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौेशिक ने कहा कि राज्य गठन के लिए संघर्ष में आंदोलनकारियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी उत्तराखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता तथा विकास के दृष्टिकोण के तहत अलग राज्य के रूप में उत्तराखण्ड अस्तित्व में आया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए आयाम रचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलायन पर रोक लगाने के लिए प्रदेश में रोजगार के नए नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। भाजपा की विकासवादी सोच का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। भाजपा के युवा कार्यकर्ता राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नु कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विकासवादी सोच के चलते उत्तराखण्ड जल्द ही देश का सबसे विकसित राज्य होगा।

केंदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री धाम जैस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिए बनायी जा रही आॅलवेदर रोड़ को निर्माण होने पर उत्तराखण्ड विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ेगा। विधायक प्रतिनिधि अनिल पुरी व वरिष्ठ भाजपा नेत्री कामिनी सड़ाना ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर सभी को राज्य के विकास में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक धर्मनगरी का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं।

भूमिगत बिजली, गैस लाईन जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं उन्हीं के प्रयासों से हरिद्वार को प्राप्त हुई हैं। अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए बड़े स्तर पर स्थायी निर्माण कराए जा रहे हैं। सरकार के प्रयासों से जल्द ही उत्तराखण्ड देश का सबसे विकसित राज्य होने का गौरव प्राप्त करेगा। इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा, मण्डल महामंत्री ब्रजेश चैधरी, शिवम बंधु, अनुज सैनी, पुनीत, अंकित गुप्ता, राहुल शर्मा, विशाल खैरवाल, जागेश पाल, नवीन कुमार, गौरव कौशिक, पार्षद ललित रावत, पार्षद विवेक उनियाल, पार्षद रेणु अरोड़ा, पार्षद राजेंद्र कटारिया, गुलफाम पीरजी, खलीक सलमानी, मदन गोपाल, अवनीश जिंदल, विजयंत चैधरी, प्रदीप मेहता, गरूण भारद्वाज, अतुल गुप्ता, संदीप कुमार आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *