तनवीर
हरिद्वार, 24 नवम्बर। स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बैठक कर समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासों में कई वर्षों से रंगाई पुताई च मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। मेला चिकित्सालय परिसर में बंदरों और कुत्तों का आतंक है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आवारा कुत्त्ते मेला अस्पताल परिसर में गंदगी फैला रहे हैं। बंदरों और कुत्तो की समस्या के संबंध में नगर निगम, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग को संगठन की और पत्र दिया जाएगा।
कर्मचारियों के आवासों की सीवर लाइन जो जिला क्षय रोग केंद्र के पीछे है, क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे आवासों में सीवर का गंदा पानी आने से दुर्गंध फैलती है। जिससे कर्मचारियों और उनके परिवार पर संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है। मेला चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई के लिए कर्मचारी रखने की मांग भी जाएगी। वर्दी और एसीपी लगाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक निस्तारण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मंागों का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
संरक्षक सोमप्रकाश, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगों का निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है। छोटी छोटी समस्याओं को जानबूझकर अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। संगठन को आंदोलन जैसी कार्यवाही के लिए बाध्य न किया जाए। बैठक में दिनेश लखेड़ा, सोम प्रकाश, मूलचंद चौधरी, महेश कुमार, राकेश भंवर, शीशपाल, विक्रम राणा, सुरेश, वर्णिक चौधरी, कामेंद्र सिंह, रूपेश, रायसिंह, निशा, मुन्नी आदि कर्मचारी शामिल रहे।


