हरकी पैड़ी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का पूनम भगत ने किया गंगा जली व पुष्पा गुच्छ देकर स्वागत

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 12 जून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के हरिद्वार आगमन पर तीर्थ पुरोहित समाज की वरिष्ठ समाज सेविका व कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव पूनम भगत ने गंगा जली, प्रसाद व पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हर की पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। उन्होंने उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से छुटकारा दिला कर प्रदेश में सुख व शांति की मनोकामना मां गंगा से की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जब उत्तराखंड वासियों को सरकार की आवश्यकता है तो सरकार पिंजरे में कैद होकर बैठ गई है।

जब उत्तराखंड में कोरोना महामारी बीमारी नहीं थी तो सरकार का हेलीकॉप्टर पूरे प्रदेश में घूम रहा था। जबसे उत्तराखंड में कोरोना महामारी ने पैर पसारे हैं। तब से सरकार सड़क से लेकर सदन तक नहीं दिखाई दे रही है। लोगों को जब सरकार की आवश्यकता है तो सरकार सड़कों पर न उतर कर पिंजरे में कैद होकर बैठ गई है। केंद्र की भाजपा सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते राजनीति में मशगूल है। जबकि देश व प्रदेश वैश्विक महामारी के साथ साथ अर्थव्यवस्था को झेल रहा है। लोग बेरोजगार हो गए हैं व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है।

ऐसे में भी भाजपा की केंद्र सरकार बिहार, बंगाल व अन्य प्रदेशों में रैली करके लोगों को राजनीति में धकेल रही है। जब ऐसे समय में लोगों को सरकार की आवश्यकता थी तो सरकार लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते लोगों के सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या है और सरकार चुनावी रैलियों में मशगूल है। प्रदेश सचिव व तीर्थ पुरोहित समाज की वरिष्ठ समाज सेविका पूनम भगत ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। देश व प्रदेश को चलाने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है।

जिससे देश में आए आर्थिक संकट व कोरोना महामारी से बचा जा सके। इस समय लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी रोटी की है तो ऐसे में सरकार ओछी राजनीति पर उतर चुकी है। इस समय लोगों को रोजगार, रोजी रोटी की आवश्यकता है तो भाजपा सरकार रैलियां कर लोगों  का ध्यान भटकाना चाहती है। इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, महानगर महामंत्री बादल गोस्वामी, युवा नेता नितिन तेश्वर, शिवम गिरी, संतोष पांड,े पंडित अनमोल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *