विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली भारत जोड़ा तिरंगा यात्रा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 13 अगस्त। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का रूप धरे कार्यकर्ता आकर्षण का केंद्र रहा। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वगत किया।

विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के प्रथम चरण में शनिवार को दादूबांस, मानूबांस, झिडीयान ग्रांट, हद्दीवाला, सोहलपुर, कोटा माच्छरेड़ी, सवावाला, तेलीवाला, गढ़मीरपुर, तेलपूरा तक यात्रा निकाली गई। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शािमल हुए। इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि आजादी से पहले एक नारा दिया गया था अंग्रेजों भारत छोड़ो और आज नारा है भारत जोड़ो। देश के हालात बहुत खराब कर दिए गए हैं इसे बचाने के लिए सभी को जोड़कर साथ लेकर चलना ही यात्रा का उद्देश्य है।

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि इस देश के लिए सभी जाति धर्म के लोगों ने अपना बलिदान दिया। सभी को एकसाथ जोड़ना कांग्रेस का नारा है। कांग्रेस आज भी सड़क पर संघर्ष कर रही है।

यात्रा में पूर्व राज्यमंत्री चौधरी किरणपाल बाल्मिकी, काला प्रधान, हारून प्रधान, उस्मान अली, एजाज अली, महरूफ सलमानी, ताहिर प्रधान, संजय सैनी, राशिद अली, महबूब अली, आदेश सैनी, फरीद प्रधान, हरजीत सिंह, डा.इरफान, मुशर्रफ अली, लियाकत प्रधान, हारून चौधरी, राव अतुल्लाह खां, तनवीर कुरेशी, विभाष मिश्रा, गुरनाम सिंह, आचार्य घनश्याम, गुरविंदर सिंह, वाजिद खटाना, कलीम प्रधान, खालिद प्रधान, अय्यूब चौधरी, मो.शहजाद, सचिन चौधरी, अनिल चौधरी आदि हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *