जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया डा.भीमराव अंबेडकर को नमन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 अप्रैल। अंबेडकर जयंती के अवसर कांग्रेस कार्यकताओं ने टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक रवि बहादुर व प्रदेश कांग्रेस महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि डा.अंबेडकर कई भाषाओं के जानकार और महान कानूनविद थे। उनके द्वारा रचित भारती संविधान की देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहना की जाती है।

मेयर अनिता शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल वृद्ध महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा बताया कि बाबा साहब ने महिलाओं को बराबर का सम्मान देने का कानून बनाया। जिसे कांग्रेस सरकार अमल में लाई और महिलाओं को बराबरी की भागीदारी का अधिकार दिलाया। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर ने कहा कि बाबा साहब कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे। उनके जैसा युगपुरुष सदियों में अवतार लेता है। बाबा साहब ने विभिन्न विषयों में 17 डिग्री हासिल की तथा उन्हें 27 भाषाओं का ज्ञान था। उनके द्वारा तैयार किए गए भारतीय संविधान का अनुसरण अनेक देश करते हैं।

पूर्व सभासद अशोक शर्मा व कार्यक्रम संयोजक मनोज जाटव ने बच्चों को कॉपी पेंसिल तथा पाठ्य सामग्री वितरित की और कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से ही आज सभी को बराबर का हक प्राप्त है

कार्यक्रम में नवनियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी, एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, ब्लॉक अध्यक्ष मायापुर विकास चंद्रा, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा, ओबीसी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव व ओबीसी विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर अंकुर सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में रविश भटिजा, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद तहसीन अंसारी, प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र एडवोकेट, चै.गुलबीर सिंह, नवेज अंसारी, मनोज सैनी, वसीम सलमानी, देवेश गौतम, वेद रानी, आरबीएल वर्मा, जगदीप असवाल, त्रिपाल शर्मा, सत्येंद्र वशिष्ठ, सुमित भाटिया, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, कार्तिक शर्मा, समर्थ अग्रवाल, तेजस्वी गुप्ता, कुशल पाल सैनी, संगम शर्मा, चंद्रपाल चाचा आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *