प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटस को कराया अभ्यास

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 नवम्बर। पतंजलि नेचरोपैथी संस्थान में आयोजित 31 यके एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेटस को दो भागों में बांटकर पीटी परेड, ड्रिल परेड, लाइन एरिया की साफ सफाई, फायरिंग, तेज चल, .22 राइफल को खोलना, जोड़ना तथा साफ सफाई का तरीका, मैप रीडिंग, फील्ड सिग्नल, फॉर्मेशन के अलावा कक्षा कक्ष में निर्णय क्षमता, सामाजिक एवं ग्रामीण विकास, प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा, संप्रेषण कौशल आदि विषयों को पी.स्टाफ एवं एनसीसी अफसरों द्वारा कैडेट को अभ्यास कराया गया।

एनसीसी ग्रुप रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसएस नेगी कैंप का भ्रमण किया गया। उन्हें कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ग्रुप कमांडर ने कैडेटस से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कैंप कमांडेंट कर्नल विनय मल्होत्रा एवं एडम अफसर वीरेंद्र सिंह द्वारा ग्रुप कमांडर को लाइन एरिया, मैस आदि का निरीक्षण कराया गया।

अतिथि व्याख्यान में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पंकज जैन द्वारा कैडेटस को एड्स जागरूकता पर व्याख्यान दिया । सैन्य अधिकारियों के साथ एनसीसी अफसर कैप्टन सजवान, लेफ्टिनेंट पवन राजोरिया, लेफ्टिनेंट सरीन कुमार, द्वितीय अफसर आशीष कुमार, मालासी, कार्तिक, रमेश चंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *