कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने दी पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 28 जुलाई। पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय अम्बरीष कुमार की प्रथम पुण्यतिथी पर अम्बरीष कुमार विचार मंच द्वारा टाउन हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा अम्बरीष कुमार एक व्यक्ति न होकर एक विचारधारा के प्रतीक थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्हें अम्बरीष कुमार से सदन की बारीकियां समझने का अवसर मिला।

उनकी विचारधारा पर चलकर ही मौजूदा परिस्थितियों से लड़ा जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अम्बरीष कुमार एक कर्मशील, लगनशील, संघर्षशील व्यक्ति थे। वे जीवनभर कौमी एकता व मानवता के झंडाबरदार रहे।झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा स्व.अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि स्वर्गीय अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलकर संघर्ष करें। पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अम्बरीष कुमार उनके गुरु थे। श्रद्धांजलि सभा में सब उनके दिखाये मार्ग पर चलकर इंसानियत के लिए संघर्ष करने का संकल्प लें।

युवा कांग्रेस नेता वरूण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार उनके गुरू व मार्गदर्शक थे। उनकी विरासत को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी ने तथा संचालन अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता प्रोफेसर सत्यनारायण सचान, डा.प्रतिमा, सुश्री वीणा शास्त्री, पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, मुकर्रम अंसारी, अशोक शर्मा, मुकुल जोशी, देवाशीष भट्टाचार्य, धर्मपाल ठेकेदार, सोम त्यागी, पार्षद इसरार सलमानी, पार्षद रियाज मन्नू, सद्दीक गाड़ा, तहसीन अंसारी, हिमांशु बहुगुणा, बलराम गिरि कड़क, महावीर वशिष्ठ, विनोद वर्मा, नईम कुरैशी, अमन शर्मा, राजीव पाराशर, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विनीत जौली, निखिल कश्यप, जरनैल सिंह काली, राव आफाक, धर्मपाल सिंह, मुनेश त्यागी, नितिन तेश्वर, तरूण व्यास, नीरव साहू, संजीव नैय्यर, जितेंद्र रघुवंशी, महंत शुभम गिरि, भुवनेश पाठक, मोहब्बत, राधेश्याम, राजबीर चैहान, सुरेंद्र तेश्वर, राजेन्द्र चुटैला, नकुल माहेश्वरी, ऋषभ वशिष्ठ, आशीष शर्मा, संजय वाल्मीकि, नरेश चनयाना, राजेन्द्र श्रमिक, आशुतोष वर्मा, मोहित गर्ग, मनीष गुप्ता, राजन मेहता, जाहिद, अशोक सैनी, वरूण बालियान, अंकित चैहान, अकिंचन शर्मा, रमन वशिष्ठ, विपुल गोस्वामी, साबिर अली, दीपक पाण्डेय, इरफान अंसारी, छम्मा ठेकेदार, सार्थक कुकरेजा, सत्यम शर्मा, अमन यादव, दीपक शर्मा, अर्जुन कश्यप, दीपक कोरी, मुन्ना मास्टर, शुभम जोशी, बादल गोस्वामी, क्षेत्रपाल चैहान, सुनील सिंह, मुनेश त्यागी, चंद्रशेखर यादव, विजय कुमार, गौरव कुमार, तुषार कपिल, अंकित चैधरी, पुरूषोत्तम शर्मा, संजय पालीवाल, प्रदीप चैधरी, संजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सत्यम शर्मा, सी.पी. सिंह, कुंवर बाली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
फोटो नं.6-श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *