कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा की

Politics
Spread the love

तनवीर


लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे-अशोक धींगान
हरिद्वार, 26 अक्तूबर। कांग्रेस सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अशोक धींगान ने विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर अभियान की समीक्षा की। बैठक में अशोक धींगान ने जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि मँहगाई की मार झेल रही जनता भाजपा से बेहद नाराज है और कांग्रेस की तरफ बडी उम्मीद और आशा भरी नजरों से देख रही। लोग बड़े उत्साह से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लक्ष्य से भी अधिक सदस्य बनाकर काँग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी सुनिता सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल व सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र भन्डारी ने प्रत्येक विधानसभा में बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। संभावित प्रत्याशियों, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सहयोग से लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे। हरिद्वार महानगर विधानसभा प्रभारी सुमित तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान का महत्व समझते हुए सभी सम्भावित प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गांव गांव .गली गली व घर घर जाकर लोगों को सदस्य बना रहे हैं

रानीपुर भेल विधानसभा प्रभारी कैलाश प्रधान व ज्वालापुर विधानसभा प्रभारी तीरथ पाल रवि ने कहा कि सदस्यता अभियान निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए सँजीवनी का कार्य करेगा। सदस्यता अभियान पार्टी के लिए जीत का मूल मंत्र साबित होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष अन्शुल श्रीकुंज व लक्सर विधानसभा प्रभारी वेदप्रकाश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी सदस्यता अभियान पर लगातार नजर रखे हुए हैं। पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभा पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर सदस्यता अभियान चला रहे हैं। पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *