कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धूप तप धरने का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


एकता और भाईचारे से ही राष्ट्र मजबूत होगा-राजीव चौधरी
हरिद्वार, 27 सितम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी के संयोजन कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा पर धूप तप धरने का आयोजन किया। धरने को संबोधित करते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता, भाईचारे और सौहार्द से ही राष्ट्र को मजबूती मिलती है। भाईचारे से ही देश मजबूत होगा और तरक्की की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज पर लगातार निशाना बनाया जा रहा है। सरकार अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगा पा रही है। प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।

भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शिक्षित नौजवान रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राजीव चौधरी ने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। एकता भाईचारा ही देश की पहचान है। राजीव चौधरी ने कहा कि धर्म के नाम पर भेदभाव करने वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है प्रदेश के मुख्यमंत्री को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। युवा पेपर लीक हो जाने पर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बड़े संघर्षों एवं बलिदानों के बाद देश को आजादी मिली है। सभी धर्म समुदाय की एकता से ही अंग्रेजों को देश से भगाने का काम किया। लेकिन कुछ लोग राजनीति में धर्म के नाम पर अपनी रोटियां सेकनें का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर पूरे देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। कुछ संगठन सौहार्द एकता को खंडित करना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सचेत हो जाएं। राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहती है। बेरोजगारी से इनका कोई लेना देना नहीं है।

लगातार पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं। युवा अपने हक को लेकर आंदोलन कर रहा है। प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफ़ाक़ अली ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में भाईचारे के साथ रहते है।ं लेकिन कुछ लोग संकीर्ण मानसिकता के चलते जात-पात व धर्म की बात करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। देश की उन्नति एकता अखंडता में ही निहित है। इसलिए शहर शहर में भाईचारे को बनाए रखें।
हिमांशु बहुगुणा एवं पूनम भगत ने कहा कि जीएसटी के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।

महंगाई पर सरकार का नियंत्रण नहीं हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परेशान है। महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। इस दौरान हिमांशु बहुगुणा, कविराज, सुशील चौहान, तौकीर अहमद, मुनव्वर त्यागी, पुनीत कुमार, पार्षद अरशद ख्वाजा, पार्षद अकरम अंसारी, पार्षद सागर बेनीवाल, ठाकुर रतन सिंह, मंजू रानी, विनोद गिरी, अनीश कुरैशी, हारुन अंसारी, शादाब कुरेशी, शहजाद कुरैशी, हिमांशु बहुगुणा, नासिर गौड़, राशिद सलमानी ,इरशाद गौड, गौरव चौहान, टीपू सुल्तान, गुलबहार खान, किल्लू चौधरी, इरफान मंसूरी, इरफान खान, तस्लीम कुरैशी, रियाजुल अली, जुल्फिकार अंसारी, अखिल त्यागी, हारुन अंसारी, मोहम्मद हुसैन, हिमांशु, राशिद सलमानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *