कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा,मांगे वोट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

कांग्रेस के लोकसभा हरिद्वार क्षेत्र के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार में कनखल क्षेत्र में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी के संयोजन में विशाल पदयात्रा कनखल चौक से प्रारंभ हुई। जो बंगाली मोड होते हुए बाल्मिकी धर्मशाला होते हुए चौक बाजार कनखल पर समाप्त हुई। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी,प्रदेश महासचिव डा संजय पालीवाल,पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल,निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल,पूर्व सभासद अशोक शर्मा,पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविश भटीजा, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कनखल चौक बाजार स्थित पूर्व यूथ जिला अध्यक्ष विमल चौधरी के कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी व प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने संबोधित किया कहा कि भाजपा द्वारा गत 10 वर्षों में किये गए पापों का घड़ा भर चुका है गत 10 वर्षों से लगातार जनता से किया जा रहे वादे झूठे साबित हुए हैं। वादे चाहे युवाओं के रोजगार के हो या बेघर को आवास का हो सभी झूठे हुए।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में 10 वर्षों में महिलाओं के उत्पीड़न के कई गुना मामले बढ़े। जिसमें अधिकतर भाजपा के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश के पदाधिकारी व विधायक शामिल रहे।आंकड़े इस बात के गवाह हैं।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविश भटिजा ने कहा कि गलियां व सड़कें सिर्फ मुंह देखकर बनाई जा रही हैं।गंदी मानसिकता देखकर अबकी बार जनता ने भाजपा को उखाड़ने का मन बना लिया है।अधिकारी बेलगाम हो गए हैं उन पर सीधे-सीधे प्रदेश में बैठे दलालों का नियंत्रण है।
कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्ङा व पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता का बहुत बेवकूफ बना चुके।सिर्फ चेहरा देखकर भाजपा के लोगों का विकास हुआ हैं।भाजपा ने जनता को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया।जनता भुखमरी के कगार पर है। घर-घर बेरोजगारी होने के कारण आमजन का एक वक्त का चूल्हा भी नहीं जला पा रहा है।
पूर्व सभासद अशोक शर्मा व पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है अबकी बार कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भारी बहुमत से विजय दिलाएगे ।
पदयात्रा में शामिल सभी कांग्रेस जनो ने पूरे रास्ते लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जिताने की अपील की। पदयात्रा के दौरान जनता का भारी समर्थन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम मे ओ.पी.चौहान, अरविंद शर्मा, पूनम भगत,कैश खुराना,सुन्दर मनवाल,राजेंद्र वालियान, प्रदीप शर्मा,रकित वालिया ,विमला पाण्ङे, दीपक (सोनू लाला), कपिल चौधरी, रचित अग्रवाल, जितेंद्र सिंह,अमरीश रस्तौगी,उदित विद्याकुल,विकास चंद्रा, आशू भारद्वाज, अमित राजपूत, मोहित त्यागी,हरद्वारीलाल, दीपक गोनियाल, दीपाली त्यागी, नीतू बिस्ट,आश्विन कौशिक,आकाश बिरला, राम अरोङा, ऐश्वर्य पंत, नितिन (निक्की),सपनासिंह,स्वाति शर्मा, अरविंद चंचल,समर्थ अग्रवार,उपेंद्र धिमान,विजय गुप्ता, राजेश शर्मा,ईलू,गगन गुप्ता,लव गुप्ता,उत्कृश वालिया,नीटू,आशूलाला,तुषार कपिल, करण राणा, अश्विन कौशिक, मनोज जाटव,उज्जवल वालिया,शांतनु चौधरी,देवेश गौतम,जे पी सिंह,भगवत अग्रवाल,अवधेश शर्मा,प्रेम कश्चप,सुरेन्दर तेश्वर,गुङ्ङू,मनीष कमल,राजू,सतीश दाबड़े,गोविंद बिष्ट,राजकुमार ठाकुर,गुड्डु,विरेंन्द्र भारद्वाज,महेंन्द्र गुप्ता,राकेश, सोनू, आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *