कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा

Haridwar News
Spread the love

अरविंद

ऋषिकेश, 07 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असहाय जन कल्याण सेवा समिति देहरादून द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा को समिति द्वारा कोरोना काल के दौरान उच्च शिक्षा एवं समाज में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
बता दें कि प्रो. ढींगरा ने 1994 में जवारलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त किया एवं 1994 में ही नेट व 1997 में 96 परसेंटाइल के साथ पूरे भारत में 44वीं रैंक से गेट क्वालीफाई किया था, 2001 में पीएचडी पूरी की।
प्रो ढींगरा 25 साल का लंबा टीचिंग व रिसर्च का अनुभव है, जिसमंे 6 छात्रों को अपने सानिध्य में पीएचडी व 1 छात्रा को पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप करवाया है तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 45 शोध पत्र प्रकाशित व 2 पुस्तकें एवं यूजीसी की कई परियोजनाओं को समन्वयित करने का अनुभव प्राप्त है।
हाल ही शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2020 को डॉ ढींगरा को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान (डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड 2020) मिला था, जो कि शिक्षक कल्याण समिति, गाजियाबाद व बीएसएनएल द्वारा आयोजित किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत व अन्य प्राध्यापकों ने डॉ. ढींगरा को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *