देखिये विडियो:-कोविड केयर सेन्टर बनाने के लिए होटल व्यवसायियों से की वार्ता

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 29 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में होटल एसोसिएशन, हरिद्वार के होटल व्यवसायियों के साथ जनपद में कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके दृष्टिगत कोविड केयर सेंटर बनाये जाने हैं। इसके लिए उन्होंने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जो भी स्वेच्छा से अपने संस्थान को कोविड केयर सेंटर के रूप में देना चाहते हैं।

https://youtu.be/MaV9t0FAZ_k

उसके प्रतिदिन के खाने, ठहरने आदि की दरें, जिला पर्यटन अधिकारी हरिद्वार को शीघ्र ही उपलब्ध करा दें। इन कोविड केयर सेंटर (जोकि पेड कोविड केयर सेंटर होंगे) में रखे जाने वाले कोरोना संक्रमितों से संबंधित भुगतान संबंधित मरीज/परिजन/संस्था द्वारा किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय एक दूसरे को सहयोग करने का समय है। डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। बैठक में होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा होटल व्यवसायियों की मांग एवं समस्याओं के संबंध मंे भी चर्चा की गयी तथा शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, एसडीएम कुश्म चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सेक्रेटरी मिंटू पंजवानी, भूषण ननकानी, डा.निखिल सिंघल, राजेश गुलाटी, अरविन्द अग्रवाल, संजय त्रिवाल, सागर सैनी, आदित्य वर्धन सिंह, रोहन सहगल सहित कइ्र होटल व्यवसायी उपस्थित रहे। 

———————————े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *