कोविड नियमों के अनुसार करायी गयी परीक्षा-डा.बत्रा

Education Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 20 सितंबर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर अन्तिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा के द्वितीय दिन एसएमजेएन महाविद्यालय में एक पारी में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें एक परीक्षार्थी को छोड़कर समस्त परीक्षार्थी उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में बीएससी गणित विज्ञान के 51 परीक्षार्थीओं में से 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।

उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि रविवार के दिन संपन्न हुई परीक्षा में सीटिंग अरेंजमेंट विश्वविद्यालय मानकों एवं कोविड-19 की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया था। सीटिंग प्लान के अनुरूप परीक्षार्थी के प्रवेश द्वार से अपने परीक्षा कक्ष में जाने की व्यवस्था को डा.संजय कुमार महेश्वरी डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं अंकित अग्रवाल ने सम्भाला ताकि परिक्षार्थी अनावश्यक इधर-उधर नहीं घूमें।

डा.महेश्वरी ने बताया कि परीक्षा के समापन पर परीक्षार्थियों को व्यवस्थित तरीके से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की गयी। सह-परीक्षा प्रभारी डा.जगदीश चन्द्र आर्य ने परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत दी कि परीक्षा अवधि के दौरान वे मास्क पहने तथा एक-दूसरे से कम से कम तीन फीट की दूरी अवश्य रखें। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षार्थियो के पास कोई प्रतिबन्धित सामान तो नहीं है इसके लिए तलाशी भी ली गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी स्वयं को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं तो तुरन्त परीक्षा प्रभारी को अवगत करायें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *