राज्य में 310 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलो ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 310 नए मरीज मिले हैं। वही, एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 654 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार , प्रदेश कोरोना के कुल 3,45,963 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,31,509 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 95.82 प्रतिशत है।

देहरादून में 192, हरिद्वार व नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 34 मरीज हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 337 देहरादून और नैनीताल में 160 है। हरिद्वार में एक्टिव केसों की संख्या 49 है।

जनपद में मंगलवार को 23 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई। वर्तमान में 36 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। कुल एक्टिव केस की संख्या 38 है। कुल पॉजिटिव 51318 है। जनपद में 2319071 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं 2310473 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है नेगेटिव 2246485 पॉजिटिव 51318 एवं 8598 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 5210 व्यक्तियों का मंगलवार को कोविड जांच सैंपल लिए गए हैं।जनपद में वर्तमान में एक एक्टिव कंटेनमेंट जोन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *