दाह संस्कार के लिए 2480 रूपए वसूलने का आरोप लगाया

Crime
Spread the love


प्रशासन व जनप्रतिनिधि बंद कराएं लूट खसोट-विपिन शर्मा

हरिद्वार, 14 जून। चंडी घाट श्मशान घाट पर मृतक के दाह संस्कार के लिए पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है। गैंडी खाता से अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर परिजन ने मामले की शिकायत जिला अधिकारी, गन्ना मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से की है।

हरिद्वार निवासी विपिन शर्मा ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया है कि गैंडी खाता निवासी उनके ताऊ के बेटे राजीव कुमार भारद्वाज का हृदय गति रूकने से निधन हो गया था। रविवार को राजीव का शव अंतिम संस्कार के लिए चण्डीघाट स्थित शमशान घाट लाया गया। अंतिम क्रिया के लिए लकड़ी समेत सभी सामान परिजन साथ लेकर आए थे। अंतिम संस्कार से पूर्व जब पर्ची कटवाने के लिए काउंटर पर गए तो 2480 रूपए वसूल किए गए। पूछने पर वहां तैनात कर्मचारी ने बताया कि यह चार्ज नमामि गंगे संस्था द्वारा निर्धारित किया गया है।

विपिन शर्मा ने आरोप लगाया कि दाह संस्कार के नाम पर लूट की जा रही है। यदि किसी गरीब के पास पैसे नहीं होगे तो वह शव का दाह संस्कार कैसे कर पाएगा। विपिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने जो रसीद दी गयी है। उस पर कोटद्वार की सहकारी समिति का नाम तथा नमामि गंगे का लोगो छपा है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को दाह संस्कार के नाम पर की जा रही लूट खसोट पर रोक लगानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *