सिडकुल में डकैती मामले में फरार तीन बदमाश गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 जनवरी। सिडकुल में कंपनी के गार्डो को बंधक बनाकर डकैती डालने के मामले में फरार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डकैती में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बीती आठ जनवरी की रात सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसे हथियारबंद बदमाश गार्डों के साथ मारपीट कर बंदी बनाकर करीब 40 लाख रूपए के एलुमिनियम रेडिएटर एवं एलुमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।

घटना के अगले ही दिन पुलिस ने डकैती में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया था। तीन बदमाश फरार हो गए थे। जिन पर एसएसपी की और से 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने फरार बदमाशों गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन व मोहसीन पुत्र निषाद निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी गुलफाम उर्फ फाना के खिलाफ कोतवाली मंगलोर व थाना सिडकुल में कई मुकद्मे दर्ज है। पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल सतेंद्र, गजेंद्र, करम व दीपक दानू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *