दर्जनों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 8 जून। सोमवार को उत्तरी हरिद्वार में आयोजित मायापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान दर्जन भर से अधिक महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है। ऐसे कठिन समय में भाजपा सरकार लोगों को राहत पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम रही है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित  20 लाख करोड़ के पैकेज का कोई लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया। आर्थिक पैकेज का लाभ केवल सरकार के समर्थक उद्योगपतियों को मिलेगा। कांग्रेस लगातार गरीबों को नकद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर रही है। लेकिन सरकार गरीबों की मदद के लिए कतई तैयार नहीं दिखती।  मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा के भाजपा सरकार विकास विरोधी सरकार है।

हरिद्वार की प्रथम महिला मेयर अनीता शर्मा द्वारा उत्तरी क्षेत्र के स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए उत्तरी हरिद्वार व जगदीशपुर में सुविधा युक्त अस्पताल के लिए निशुल्क भूमि देने का काम किया है। लेकिन सरकार अभी तक अस्पताल निर्माण का काम शुरू नहीं करा पायी है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप’ ने कांगेस परिवार में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि जनता भाजपा की रीति नीति को समझ चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तीन महीने के बिजली पानी के बिल व स्कूल फीस माफ की जाए तथा प्रत्येक परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष पांडे व गार्गी राय ने कहा कि कार्यकर्ता उत्तरी हरिद्वार में सुविधा युक्त अस्पताल, सीवर समस्या के समाधान व मोतीचूर रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में मीरा सक्सेना, हिना, शालिनी शर्मा, एडवोकेट जया तिवारी, प्रियंका, राधा मित्तल, डिंपल, दीपाली, आशा सैनी, रुबी रॉय, ममता, मीना, पिंकी, प्रीति, कौशल पांडे, सतीश पांडे, चंदन पांडे, मृत्युंजय पांडे,उमेश कुमार, संजय कुमार, अनुज, विकास आदि शामिल रहे। बैठक में वरिष्ठ व्यापारी नेता ठाकुर सुरेश, हरीश साहनी, आशीष शर्मा, बादल गोस्वामी, अनुज चैहान, गोविंद निषाद, नीलम शर्मा, अमित राजपूत, दीपक उपाध्याय आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *