नगर निगम फेरी समिति के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने की नगर आुयक्त से मुलाकात

Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 1 जुलाई। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम फेरी समिति के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त वरुण चैधरी से मुलाकात कर 6 सूत्रीय मांगो का प्रस्ताव देकर कावड़ मेले से पूर्व फेरी समिति की बैठक बुलाने की मांग की। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि फेरी नीति नियमावली के अनुसार आगामी कावड़ मेले में पार्किंग के नजदीक वेंडिंग जोन के रूप में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा विकसित किए गए चार वेंडिंग जोन में बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे आदि मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएं। ताकि लघु व्यापारियों को हो रही कठिनाई से निजात मिल सके। नगर आयुक्त वरुण चैधरी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा दो सप्ताह के उपरांत फेरी समिति की बैठक आयोजित कर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को प्रचलन में लाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कमल सिंह तोमर, राजकुमार, तस्लीम अहमद, सुमन गुप्ता, आशा देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *